News

अपने पीएम आवास में राज्यपाल को पहुना के रूप में पाकर गदगद हुए कुरुडीह के कँवर दंपति

श्री रमेन डेका ने ग्रामीणों से की भेंट,योजनाओं की ली जानकारी,आत्मीय स्वागत से हुए अभिभूत

कोरबा/ कोरबा जिले के अंतर्गत ग्राम कुरुडीह में रहने वाले ग्रामीण चमरा सिंह कँवर और उनकी पत्नी श्रीमती छत बाई ने कभी सपने में नहीं सोचा था कि एक दिन उनकी टूटी-फूटी झोपड़ी पक्के मकान में बदल जाएगी। उन्होंने यह भी नहीं सोचा था कि इसी पक्के मकान में एक दिन उनके प्रदेश के राज्यपाल भी आएंगे। उनके लिए एक तरफ जहाँ कच्चे घर से पक्के घर में जाने की खुशी थीं वहीं राज्यपाल के आने से ग्राम करूमौहा के कँवर दम्पति की खुशी दुगनी हो गई थीं। वे राज्यपाल को अपने गाँव और घर में पहुना के रूप में पाकर गदगद तो थे ही..उनके लिए यह गौरव का भी क्षण था। राज्यपाल के आने पर उनका अभिनन्दन करते हुए चमरा सिंह कँवर और उनकी पत्नी ने गृह प्रवेश किया। गाँव में ग्रामीणों के स्वागत और करमा नृत्य, ढोल-बाजे की थाप, झांझ-मंजीरे की धुन के बीच स्नेहपूर्ण आतिथ्य पाकर राज्यपाल श्री डेका भी खुद को सबके बीच जाने से रोक नहीं सके। उन्होंने गाँव के बच्चों सहित बड़ो से बात की। योजनाओं की जानकारी ली और इस यादगार पल को कैमरे में भी कैद कराया।
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका दो दिवसीय प्रवास पर कोरबा आए थे। आज दूसरे दिन उन्होंने कोरबा ब्लॉक के ग्राम कुरुडीह में ग्रामीण श्री चमरा सिंह कँवर और उनकी पत्नी छत बाई कँवर को उनके नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कराया। इस दरम्यान उन्होंने कँवर दम्पति के घर जाकर उनसे चर्चा की। उन्होंने घर निर्माण और पहले की स्थिति की जानकारी ली। पीएम आवास के हितग्राही कँवर दम्पति ने राज्यपाल को बताया कि उनका पहले कच्चा मकान था। पीएम आवास योजना का लाभ उठाकर उन्होंने पक्का मकान बनवा लिया है। उन्होंने राज्यपाल को मकान में कमरे, किचन दिखाए और इस मकान में टॉयलेट भी बनाने की जानकारी दी। इसी तरह गाँव के बाबूलाल केंवट ने भी राज्यपाल को अपना निर्माणाधीन घर के विषय में बताया। उन्होंने पीएम आवास योजना से मिली राशि से पक्का मकान का सपना पूरा होने की बात कही। राज्यपाल ने ग्रामीणों के पीएम आवास ही नहीं देखे,अपितु उन्होंने गाँव के किसानों से बातें भी की। उन्होंने गाँव के किसान श्री विष्णु प्रसाद कश्यप एवं अन्य से किसान समृद्धि योजना की जानकारी ली। किसानों ने उन्हें बताया कि किसान समृद्धि योजना से उनके खाते में राशि योजना प्रारंभ होने के समय से ही आती है। ग्राम कुरुडीह से लौटते समय सड़क किनारे ग्रामीणों को भारी संख्या में उपस्थित देख राज्यपाल उनसे मिलने के लिए पहुँचे। उन्होंने ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार किया। बच्चों और बड़ो से मुलाकात की। करमा नृत्य प्रस्तुत करने वालों से भेंटकर उनकी प्रस्तुति की सराहना की। राज्यपाल को अपने गाँव में पाकर ग्रामीणों में जहाँ खुशी थीं वहीं अपने आत्मीय स्वागत से राज्यपाल भी अभिभूत थे। इस अवसर पर कलेअजीत वसंत, राज्यपाल के सयुंक्त सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *