आईपीएस लाल उमेंद बनाए गए रायपुर एसपी,संतोष सिंह होंगे एआईजी पुलिस मुख्यालय
कोरबा। शासन ने रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह सहित 4 आईपीएस का तबादला किया है। गृह विभाग के अवर सचिव डीएस धुर्वे की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब आईपीएस लाल उम्मेद सिंह रायपुर के नए एसपी होंगे। एसएसपी संतोष सिंह की पोस्टिंग एआईजी पुलिस मुख्यालय के रूप में कई गई है। जबकि रवि कुर्रे को कोरिया का नया एसपी बनाया गया है। आईपीएस सूरज सिंह परिहार को बालोद बटालियन भेज दिया गया है। वहीं राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हरीश राठौर को एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। हरीश राठौर सेनानी वीआईपी बटालियन माना रायपुर में पदस्थ थे। बता दें कि लाल उमेंद्र पूर्व में कोरबा के एडिशनल एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं वहीं संतोष सिंह कोरबा सपा के पद पर कार्य कर चुके हैं।