News

आवास निर्माण में धांधली पर होगी कार्यवाही-कलेक्टर

जल जीवन मिशन के माध्यम से जलापूर्ति, निमार्णरत पीएम आवास आंगनबाड़ी केंद्र का किया अवलोकन

कोरबा-कलेक्टर अजीत वसंत ने पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के लखनपुर व नगोईबछोर में जल जीवन मिशनए आंगनबाड़ी केंद्रए प्रधानमंत्री आवास जैसे योजनाओं की जानकारी लेते हुए योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश नागए एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा टी आर भारद्वाजए सहित पीएचईए महिला बाल विकास व पीएम आवास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने लखनपुर में हितग्राही महेत्तरीन बाई के घर पहुँचकर पेयजल आपूर्ति के सम्बंध में चर्चा की। हितग्राही ने बताया कि घर मे लगे टेपनल से पानी मिल रहा है। कलेक्टर ने लखनपुर के हितग्राही सुकवारो बाई, कपिल,अशोक कुमार एवं नगोई बछोरा के कचरा बाई, इतवार सिंह पोर्ते के निर्माणरत पीएम आवास के कार्य प्रगति का अवलोकन किया। कलेक्टर ने हितग्राहियों से अब तक प्राप्त किश्तों के सम्बंध में चर्चा करते हुए आवास निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराने एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही आवास मित्र व रोजगार सहायकों को निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने एवं जियो टैगिंग कार्य भी समय पर पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आवास निर्माण में किसी प्रकार की धांधली या लापरवाही की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी बसाहट में अधिक संख्या में आवास निर्माण कार्य संचालित होने पर मटेरियल सप्लायर या वेंडर से चर्चा कर हितग्राहियों को प्राथमिकता से लाभांवित किया जाए। साथ ही निर्माण कार्य मे रुचि नही लेने वाले हितग्राहियों को सरपंच पंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने एवं तेजी से पूर्ण कराने हेतु प्रोत्साहित कराने के लिए कहा।
बच्चों को गर्म भोजन व पौष्टिक आहार प्रदान करने के दिए निर्देश

लखनपुर के बसाहट ललमटिया में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने आंगनबाड़ी में दर्ज व उपस्थित बच्चों की संख्या के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को बच्चों का पृथक पृथक ग्रोथ चार्ट तैयार करने एवं केंद्र में दर्ज गम्भीर कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिससे वे कुपोषण के दुष्चक्र से जल्द से जल्द बाहर आ सके। इस हेतु गर्म भोजन एवं अन्य पौष्टिक आहार प्रदान करने के लिए कहा एवं बच्चों के परिजनों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में कुंए की सफाई हेतु कुंए में नही उतरने हेतु जनजागरूकता लाने के दिए निर्देश कलेक्टर ने लखनपुर में हितग्राही शुकवारो बाई के मकान परिसर स्थित कुंए का अवलोकन करते हुए हितग्राही को कुंए की साफ सफाई हेतु कुंए में नही उतरने की समझाइश दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *