एचटीपीपी पावर प्लांट के स्विचयार्ड में लगी भीषण आग,3 यूनिट से बिजली उत्पादन बंद, कऱोडों की क्षति !

छत्तीसगढ़ राज्य पावर जेनरेशन कंपनी के दर्री स्थित एचटीटीपी 1340 मेगावाट पावर प्लांट के स्विच यार्ड में होली की दोपहर भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद से प्लांट में 210- 210 मेगावाट की 2 और 500 मेगावाट की विस्तार यूनिट सहित 3 इकाइयों (यूनिट) से बिजली उत्पादन बंद हो गया है। घटना के बाद तत्काल दमकल को सूचित किया गया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि पावर कंपनी सहित अन्य संस्थानों के दमकलों के सहयोग से भी कई घंटे तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था। होली त्योहार के दिन प्लांट के स्विचयार्ड में भीषण आग लगने की घटना से बिजली कंपनी के स्थानीय अधिकारियों के अलावा मुख्यालय के अधिकारियों की नींद उड़ गई है। फिलहाल प्लांट में 920 मेगावाट का बिजली उत्पादन प्रभावित हो गया है। रखरखाव में लापरवाही के चलते यह घटना होने का अंदेशा लगाया जा रहा है, हालांकि जांच के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रदेश में बिजली की डिमांड 5 हजार मेगावाट से ऊपर पहुंच रही है इस बीच इस घटना ने प्रबंधन के अधिकारियों की नींद उड़ गई है। बता दें कि एचटीपीपी में 210-210 मेगावाट की 4 यूनिट है, वहीं 500 मेगावाट की विस्तार यूनिट से बिजली उत्पादन होता है। लेकिन घटना के बाद से प्लांट में यूनिट क्रमांक 3 व 4 और विस्तार 500 मेगावाट की यूनिट भी उत्पादन से बाहर हो गई है। इधर प्लांट के स्विच यार्ड में आग लगने से करोड़ों के नुकसान का अनुमान है। हालांकि घटना को लेकर प्रबंधन की ओर से अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।