पहले डीएफएम में 40 परसेंट कमीशन चल रहा था, इसमें घोटाला करने वाले अब जेल में
आज हर स्कैम की चल रही है जांच, दोषी अब जेल में या बेल में
प्रदेश की सरकार सुशासन के लिए वचनबद्ध, घोटाला करने वाले बचेंगे नहीं-विष्णुदेव साय
कोरबा। कोरबा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले कोयला घोटाला, शराब घोटाला, बालू घोटाला जैसे अन्य कई बड़े-बड़े घोटाले हो रहे थे। लेकिन आज हर स्कैम व घोटाले की जांच चल रही है। घोटाला करने वाले दोषी अब या तो जेल में है या बेल में हैं और कुछ की जेल जाने की तैयारी भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि पहले कोरबा में डीएमएफ में पहले यहां 40 परसेंट कमीशन चल रहा था लेकिन अब इस घोटाले की जांच चल रही है इसके दोषी जेल में है,उनकी 29 करोड़ की संपत्तियों की कुर्की की भी कार्यवाही चल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोयला घोटाला रोकने के लिए हमारी सरकार ने पहले टीपी जारी करने के लिए लागू किए गए ऑफलाइन व्यवस्था को खत्म कर अब ऑनलाइन कर दिया है इससे अब किसी तरह से घोटाला नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सुशासन स्थापित करने की दिशा में काम हो रहे हैं। गड़बड़ियों को खत्म करने के लिए डिजिटल व्यवस्था लागू की जा रही है,एप्प के माध्यम से पारदर्शी व्यवस्था अपनाई जा रही है ताकि किसी तरह का भ्रष्टाचार न हो सके।