News

महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में भव्य पूजा पाठ, आज से दो दिवसीय पाली महोत्सव का आगाज

कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन करेंगे पाली महोत्सव का शुभारंभ

प्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर और बॉलीवुड गायक शान देंगे कार्यक्रम की प्रस्तुति

पाली महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन की सभी तैयारियां पूर्ण

कोरबा। महाशिवरात्रि के अवसर पर कोरबा जिले के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही पूजा पाठ का क्रम जारी रहा। पाली स्थित प्रसिद्ध पुरातन शिव मंदिर और कोरबा के कनकी स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही लोगों की भीड़ रही।

शिव मंदिरों में हवन, पूजन, भजन कार्यक्रमों के अलावा भोगह भंडारे कभी आयोजन किया गया। पाली के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। पाली में प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन की ओर से पाली महोत्सव का भी आयोजन किया गया जिसमें शामिल होने के लिए लोग दोपहर से ही पहुंचने लगे थे। महाशिवरात्रि पर्व पर हर साल जिला प्रशासन की ओर से पाली शिव मंदिर से कुछ दूरी पर ही पाली महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इसमें छत्तीसगढ़ सहितअन्य प्रदेशों के कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।

पाली महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलता है जो छत्तीसगढ़ के लोक परंपरा, लोक गायन और लोक नृत्य से जुड़ी कला का मंचन करते हैं। इस वर्ष भी पाली महोत्सव के लिए प्रशासन ने खास तैयारी की है। छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक थीम पर मंच सजाया गया है। छत्तीसगढ़ के नामचीन स्थानीय कलाकारों के साथ बिहार की मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर व बॉलीवुड सिंगर शान, पाली महोत्सव में शिरकत करेंगे। आज 26 फरवरी को पाली महोत्सव का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन करेंगे। इस संबंध में कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि पाली महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष भव्य रूप से किया जाता है। इस वर्ष में दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी आएंगे। पाली में ऐतिहासिक विरासत के तौर पर मौजूद प्राचीन शिव मंदिर मौजूद है। पाली महोत्सव के माध्यम से स्थानीय व प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का प्रयास किया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *