मानिकपुर खदान ने एक माह पहले ही हासिल कर लिया 52.50 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य
वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए 52.50 मिलियन टन का कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया था

कोरबा। एसईसीएल कोरबा एरिया की मानिकपुर कोयला खदान ने अपने सालाना कोयला उत्पादन का लक्ष्य वित्तीय वर्ष समाप्त होने के एक माह पहले ही पूरा कर लिया है। कोरबा एरिया की इस खुली खदान को वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए 52.50 मिलियन टन का कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया था। जिसे खदान ने एक माह पहले ही हासिल कर लिया है। बता दें कि बीते 11 वर्षों से माकिपुर खदान कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूरा करने करने की अपनी इस उपलब्धि को बरकरार रखे हुए है। इसमें अधिकांश बार प्रबंधन ने वित्तीय वर्ष के समापन के पूर्व ही लक्ष्य हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। इस उपलब्धि के लिए प्रबंधन ने अपने अधिकारी व कर्मचारियों की मेहनत को श्रेय दिया है। उच्च स्तर से प्रबंधन की ओर से इसकी प्रशंसा की गई है। मानिकपुर माइन ने वित्तीय वर्ष 2014-15 से लगातार ग्यारहवें वर्ष में कोयला उत्पादन के लक्ष्य को समय पूर्व हासिल किया है वर्ष 17-18 तक कोयला उत्पादन 35 लाख टन था तथा उसके बाद 49 लाख टन कोयला उत्पादन के लिए पर्यावरण अनुमति मिलने के बाद लगातार चार वर्षों से 49 लाख टन का कोयला उत्पादन हो रहा था परंतु पिछले तीन वर्षों से 52.50 लाख टन का उत्पादन कर रहे है।