625 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे मुख्यमंत्री श्री साय
–विभिन्न विभागों के हितग्राहियों को 2.69 करोड़ से अधिक राशि का होगा सामग्री वितरण
–102 नव विवाहित जोड़ो को देंगे आशीर्वाद
कोरबा/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय कल 12 दिसम्बर को कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान सीएसईबी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय जिलेवासियों को 625.28 करोड़ से अधिक के 284 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसके अंतर्गत 17.43 करोड़ से अधिक राशि के 25 कार्यों का लोकार्पण एवं 607.85 करोड़ से अधिक राशि के 250 कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास शामिल है। साथ ही 400 से अधिक विभिन्न विभागों के हितग्राहियों को 02 करोड़ 69 लाख से अधिक राशि के सामग्री का वितरण भी करेंगे।समारोह का आयोजन कोरबा शहर के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने वाले 102 नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग वाणिज्य व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन और कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।