News

एक साल में सरकार ने मोदी की गारंटी के तहत किए गए हर वादे को पूरा किया- विष्णुदेव साय

*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कोरबा में 625 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

* विकास की राह में आगे बढ़ रहा है कोरबा

*मुख्यमंत्री ने सामूहिक कन्या विवाह के तहत परिणय सूत्र में बंधने वाले 102 जोड़ों को दिया आशीर्वा

*कोरबा मुख्यालय में नवीन सर्किट हाउस निर्माण की घोषणा

*नगर निगम के विभिन्न वार्डों के विकास के लिए 23 करोड़ की राशि की घोषणा

* प्रदेश में सांय-सांय हो रहा है विकास

*सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर 13 दिसंबर का दिन जनादेश दिवस के रूप में मनाया जाएगा

कोरबा। आज कोरबा में 625 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन संपन्न हुआ है,इससे कोरबा में विकास को और गति मिलेगी। इसके अलावा 102 जोड़ा नवदम्पत्ति मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं मैं उन सभी को बधाई देता हूँ और उनके सुखमय जीवन की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। छत्तीसगढ़ में सरकार को कल याने 13 दिसंबर को एक साल पूरे हो जाएंगे इस अवसर को जनादेश पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। बीते एक साल में हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के तहत किए गए हर एक वादे को पूरा किया है। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। श्री साय ने कहा कि पिछले 1 साल से छत्तीसगढ़ में विकास में तेजी आई है वही मोदी की गारंटी के तहत किए गए हर एक वादे को पूरा करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत ही प्रदेश में 13 दिसंबर 2023 को शपथ लेने के बाद सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में ही 18 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने का निर्णय लिया था। पिछले सरकार के समय यह सभी गरीब आवास से वंचित हो गए थे। लेकिन अब उनके घर का सपना पूरा हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरबा में आयोजित आज के इस कार्यक्रम में भी कई हितग्राहियों को उनके आवास की चाबी दी गई है और हितग्राही गृह प्रवेश भी कर रहे हैं। इसी तरह मोदी की गारंटी के तहत ही किसानों से किया गया वादा भी पूरा किया गया है। किसानों को 2 साल के बकाया धान का बोनस देने के साथ ही 3100 रुपए में धान की खरीदी भी की जा रही है। महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेश के प्रत्येक महिला हितग्राहियों को मिल रहा है। तेंदूपत्ता का दाम 4 हजार से बढ़ाकर 5 हजार 500 रुपए कर दिया गया है। रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब सभी काम साय-साय हो रहा है। प्रदेश में आगे भी जनहित के काम इसी तरह जारी रहेगा।उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत जो घोषणाएं हुई थी उसे अल्प समय में ही पूरा कर लिया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, पूर्व मंत्री श्री ननकी राम कंवर आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कोरबा में नवीन सर्किट हाउस निर्माण की घोषणा

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सर्वमंगला मंदिर हसदेव नदी पर रपटा और पुरानी बस्ती मार्ग के लिए एप्रोच रॉड निर्माण के लिए घोषणा की। इसी तरह कोरबा मुख्यालय में नवीन सर्किट हाउस निर्माण और झगरहा में माध्यमिक शाला का हाई स्कूल में उन्नयन की घोषणा की। वही नगर निगम के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों के लिए भी उन्होंने 23 करोड रुपए की राशि देने की घोषणा की है।
कोरबा जिले में कई अच्छे काम हो रहे हैं

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कोरबा में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिले में कई अच्छे काम हो रहे हैं यहां 100 मेघावी छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए कोचिंग की सुविधा दी गई है उनको छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। स्कूली बच्चों को सुबह नाश्ता प्रदान करने का भी नवाचार किया गया है। आज इस कार्यक्रम में पीवीटीजी वर्ग के हितग्राहियों को वन अधिकार का पट्टा भी दिया गया है। पीएम जनमन योजना का लाभ हितग्राहियों को दिया जा रहा है। सुदूर आदिवासी ग्रामों में आवास सड़क बिजली पानी और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा ग्राम उत्कर्ष योजना का शुभारंभ किया गया है. 80 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है, इस योजना में छत्तीसगढ़ के 6 हजार 500 गांव भी शामिल है और इस क्षेत्र के परिवारों को भी लाभ मिलेगा। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने स्वागत भाषण में जिले में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन और डीएमएफ की राशि के माध्यम से पारदर्शिता के साथ जिले में कराये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान जिले में डीएमएफ से कोरबा जिले में कराए गए विकास कार्यों पर आधारित एक लघु फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया।
छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति में युवा उद्यमियों को मिलेंगे बेहतर अवसर
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नई उद्योग नीति लागू हुई है। काफी मेहनत से एक अच्छी उद्योग नीति तैयार किया गया है। इसने उद्योग नीति से छत्तीसगढ़ के युवाओं, प्रदेश के अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के युवाओं, अग्निवीर से सेवानिवृत होने वाले युवाओं और भूतपूर्व सैनिक उद्यमियों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी। पारदर्शिता के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत भी की गई है एक स्थान पर आवेदन से ही सभी जगह पर दस्तावेज उपलब्ध हो जाएंगे। किसी भी नए उद्यमी को उद्योग लगाने के लिए या स्टार्टअप शुरू करने के लिए कोई परेशानी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *